बुलंदशहर, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर पुलिस की तीखी नजर रहेगी। इन क्षेत्रों में 24 घंटे पुलिस पिकेट तैनात रहेगी। जिला बुलंदशहर में करीब 59 स्थानों को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही कांवड़ियों के रूकने वाले स्थानों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जिला पुलिस ने अभी तक 176 स्थानों पर कांवड़ियों के शिविर बनाने की परमिशन दी है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बुलंदशहर में यातायात व्यवस्था एवं कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 स्थानों पर बैरियर लगाए जा रहे हैं। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। कांवड़ मार्ग के आसपास ही कांवड़ ड्...