बुलंदशहर, जुलाई 22 -- नीले आसमान में काले बादलों का डेरा और सड़क पर एकतरफ चलते हुए भगवा रंग में रंगे कांवड़ियों का सड़क पर 'बम-बम भोले','हर हर महादेव', 'भोले की फौज करेगी मौज'। यह वह उद्घोष है जो सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को सराबोर करते हुए भक्तिरस की धारा में बहा रहे हैं। दिनभर चलने वाला यह नजारा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 का है। यहां पर लगने वाले हर कांवड़ सेवा शिविर में आने वाले दो दिनों तक यह सब नजारा देखने को मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस कांवड़ यात्रा में आपरेशन सिंदूर से लेकर, मां-बाप व कोई परीक्षा में पास होने की खुशी जाहिर करने के लिए कंधों पर कांवड़ लेकर आया है। सावन मास की शिवरात्रि का पर्व अब दो दिन बाद आने वाला है। हरिद्वार, गौमुख से लेकर ब्रजघाट, अनूपशहर आदि पतित पावनी गंगा से कंधों पर कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों ...