बस्ती, जुलाई 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में कांवड़ यात्रा 19 जुलाई यानी शनिवार से शुरू हो गई। इसके साथ ही बस्ती-अयोध्या फोरलेन से लेकर शहर में भदेश्वरनाथ मंदिर को जाने वाले सभी मार्गों पर रूट डायवर्जन सुबह आठ बजे से प्रभावी कर दिया गया। लेकिन शनिवार की सुबह से ही अच्छी धूप निकलने के कारण कांवड़ियों की संख्या फोरलेन पर काफी कम रही। इसके चलते डायवर्जन प्वाइंट पर अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों को थोड़ी छूट मिल गई। दूसरी तरफ अयोध्या की तरफ से भी वाहनों का आवागमन पूर्वाह्न 11 बजे तक जारी रहा। फोरलेन पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही डायवर्जन को लेकर सख्ती बढ़ा दी जाएगी। 24 जुलाई की सुबह आठ बजे तक डायवर्जन फोरलेन पर प्रभावी रहेगा। कमिश्नर अखिलेश सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, डीएम रवीश गुप्ता व एसपी अभिनंदन शनिवार की सुबह से ही कांवड...