अमरोहा, फरवरी 23 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नेशनल हाईवे पर हादसों की रोकथाम के लिए परिवहन विभाग ने शनिवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। एआरटीओ महेश शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को दो टीमें गठित कर यातायात नियम तोड़ने वाले और गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पीटीओ सुधीर सिंह के नेतृत्व में बनाई टीम समेत दोनों टीमों ने हाईवे पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले 42 वाहनों के चालान काटे गए। गजरौला से बृजघाट और जोया टोल प्लाजा से गजरौला तक हाईवे पर खड़े वाहनों को हटवाया गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...