बुलंदशहर, जुलाई 16 -- जिले में कांवड़ यात्रा के चलते सभी स्कूलों में डीएम ने तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि जिले के सभी बेसिक, यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई, सीआईसीएसई, संस्कृत बोर्ड व उच्च शिक्षा सहित अन्य विद्यालयों में 21, 22 व 23 जुलाई का अवकाश कर दिया है। जिले में अब शिवभक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है और विभिन्न मार्गों से होकर यह निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि डीएम श्रुति के आदेश पर उक्त सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान यदि कोई स्कूल खुला मिलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। संबंधित बीईओ को भी निर्देश दे दिए हैं कि वह अवकाश का कड़ाई से पालन कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...