अमरोहा, फरवरी 26 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी करने व कांवड़ियों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया। मंगलवार सुबह एसपी गजरौला व ब्रजघाट क्षेत्र में कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों के आवागमन के बारे में जानकारी करने के साथ ही कांवड़ियों से बात भी की। रूट डायवर्जन का जायजा लिया। कामियां मिलने पर तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया। कहा कि ड्रोन कैमरों से भी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाए। यदि किसी कांवड़िये को परेशानी हो रही है, तो उसकी हर संभव मदद की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...