मेरठ, जुलाई 19 -- हाईवे कांवड़ मार्ग कांवड़ियों के उमड़े जनसैलाब से केसरिया नजर आने लगा है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर सिवाया टोल प्लाजा प्रबंधन ने लाइनों पर लगे टोल बूम हटाते हुए केबिन को काली पॉलीथिन से कवर कराकर बंद कर दिया। अब सिवाया टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन बिना रुके निकल जाएंगे। हालांकि टोल प्लाजा की लाइनों में लगे सीसीटीवी कैमरे खुले हैं। इन कैमरों के परिक्षेत्र में आते ही फास्टैग लगे वाहनों से टोल शुल्क स्वत: कट जाएगा। हर साल की तरह सिवाया टोल पर कांवड़ियों की भीड़ अब बढ़ गई है। इस कारण टोल कंपनी ने सारे बूम को हटा दिया है, ताकि कांवड़ियों को दिक्कत न हो। कांवड़ियों के वाहन भी आराम से निकल जाएंगे, लेकिन टोल प्लाजा पर लगे सारे कैमरे एक्टिव रहेंगे। इन कैमरों के परिक्षेत्र में आने पर उन वाहनों से भी टोल शुल्क कटता रहेगा, जिन...