बुलंदशहर, जुलाई 1 -- कांवड़ मार्गों पर वाहनों का संचालन बंद रहेगा। हल्के और भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से निकाला जाएगा। जनपद में 25 स्थानों पर बैरिकेडिंग होगी। 184 स्थानों पर कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के ठहरने के भी इंतजाम होंगे। 11 जुलाई से सावन माह की शुरुआत हो रही है। ऐसे में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेने के लिए रवाना होंगे। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है। पुलिस प्रशासन के अनुसार जिले में 25 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे। इसके अलावा जिले में कांवड़ियों के ठहरने के लिए 184 स्थान पर पुलिसकर्मियों के ठहरने के भी इंतजाम किए जाएंगे, ताकि भोले के भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। डीआइजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जिले में 59 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए है...