बिजनौर, जुलाई 5 -- बिजनौर। अब अगले कुछ दिन अपने घरों से थोड़ा सोच समझकर ही निकलें क्योंकि बिजनौर जनपद में छह जुलाई से 23 जुलाई तक भारी-हल्के वाहनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जाएगा। इनके अलावा भी ज़रूरत के हिसाब से कभी भी रूट में बदलाव किया जा सकता है। 23 जुलाई को शिवरात्रि मनाई जाएगी, जिसके लिए 11 जुलाई से श्रावण माह प्रारंभ होने के साथ ही शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाना शुरू कर देंगे। यातायात पुलिस की अपील है कि सभी अपने गंतव्यों को जाने के लिए समय से पूर्व निकले। एएसपी सिटी को कांवड़ यात्रा में यातायात नोडल बनाया है। इन मार्गों पर पूर्णरूप से बंद रहेंगे भारी वाहन -नजीबाबाद से नगीना, धामपुर, स्योहारा, सहसपुर मार्ग पर (कांवडियों के वाहनों के अतिरिक्त) समस्त हल्के, मध्यम, भारी वाहनों को आवागवन बंद रहेगा। -बिजनौर से चांदपुर, धनौरा मार...