हापुड़, जुलाई 3 -- सावन माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को डीएम व एसपी ने ब्रजघाट स्थित गंगानगरी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम अभिषेक पांडे ने साफ शब्दों में कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। गंगा घाटों से लेकर रास्तों तक नियमित सफाई की जानी चाहिए। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें हर हाल में दुरुस्त रहे। रात के समय यात्रियों को पर्याप्त रोशनी मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश...