बुलंदशहर, जुलाई 12 -- एसएसपी ने कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को रिलीवर आने के बाद ही ड्यूटी प्वाइंट छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जनता के साथ शिष्टता से पेश आने, आसपास के माहौल पर पैनी नजर रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तत्काल पहचानते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना देने, तनावपूर्ण स्थिति में धैर्य बनाए रखने आदि दिशा-निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलेभर में सभी थाना-कोतवाली क्षेत्रों समेत मंदिरों एवं मार्गों पर करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी द्वारा कांवड़ ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जनता के साथ शिष्टता से पेश आएं। आसपास के माहौल पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचन...