हापुड़, जुलाई 10 -- सावन माह के शुभ अवसर पर निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार को मेरठ मंडल के कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर व डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंभावली थाना क्षेत्र में नहर पटरी मार्ग पर स्थित विभिन्न गांवों व शिविर स्थलों का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर ने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नहर पटरी के आसपास के गांवों में विशेष सतर्कता बरतें, ताकि वन्यजीवों की आवाजाही से कांवड़ियों को कोई खतरा न हो। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की नियमित निगरानी की जाए। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधिकारियों...