बुलंदशहर, जुलाई 18 -- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है। डीएम ने जिले में कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी कर दिए हैं। किसी भी सूचना पर टीम को मौके पर भेजा जाएगा। कांवड़ यात्रा के सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला हुआ है। कांवड़ ड्यूटी में लगे जोनल, सेक्टर अधिकारियों, कर्मचारियों की दोनों पालियों की उपस्थिति का सत्यापन डीएम श्रुति के निर्देशों के क्रम में डीसीआरबी, कांवड़ कंट्रोल रूम और उसकी क्रियाशीलता का भी प्रतिदिन सत्यापन हो रहा है। डीएम ने बताया कि सावन माह में कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए कंट्रोल रूम अनवरत संचालित रहेगा। संबंधित अफसरों को निर्देश भी...