संभल, जुलाई 23 -- संभल। शिवरात्री को लेकर शिव भक्तों में गजब की श्रद्धा व उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हरिद्वार व अन्य स्थलों से जल लेकर कांवड़िये अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ने लगे हैं। भक्तों का कारवां गर्मी की परवाह किए बिना डीजे की भक्ति धुनों पर थिरकते हुए पूरे जोश और उल्लास के साथ आगे बढ़ रहा है। शहर में शिवभक्तों का लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। जिलेभर में मंगलवार को शिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह दिखाई दिया। कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते भक्ति गीतों ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। भोले के भक्त, हर हर शंभू जैसे भजन सुनते ही भक्त थिरक उठते हैं। यात्रा मार्ग पर शिव तांडव स्तोत्र और शिव मंत्रों की ध्वनि वातावरण को ऊर्जा और भक्ति से भर देती है। कांवड़ियों की सेवा में आमजन भी पीछे नह...