मुरादाबाद, जुलाई 23 -- सावन का पवित्र महीना चल रहा है। कांठ रोड पर बम-बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। दिल्ली रोड भी भक्ति के रंग में नजर आने लगा है। सुरक्षा के लिए भी पुलिस-प्रशासन की ओर से जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। नगर निगम भी प्रोजेक्ट जटायु के जरिए कांवड़ यात्रा पर पैनी नजर रख रहा है। प्रोजेक्ट जटायु में लगे ड्रोन आसमान से कांवड़ यात्रा में संदिग्धों को मिनटों में धर दबोचेंगे। कांवड़ यात्रा में प्रोजेक्ट जटायु का प्रयोग सफल रहा तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। निगम ने पुरानी गाड़ियों की मरम्मत कर उनमें हाईटेक कंट्रोल सिस्टम लगाकर उन्हें ड्रोन कैमरों से जोड़ा है। इन्हीं कैमरों की मदद से नगर निगम प्रोजेक्ट जटायु का संचालन करेगा। नगर निगम ने इस प्रोजेक्ट को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से भी जोड़ा है।...