बुलंदशहर, जुलाई 1 -- श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर नरौरा और अहार के गंगा घाटों पर व्यवस्थाओं के लिए मेरठ मंडल के एडीजी भानु भास्कर और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने घाटों और मार्गों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार दोपहर नरौरा पहुंचे मेरठ मंडल के एडीजी भानु भास्कर ने डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीम अंगद यादव, डीएसपी शोभित कुमार और सिंचाई विभाग के एसडीओ अंकित सिंह के साथ नरौरा गंगा तटों का निरीक्षण किया। गांधी घाट पर एडीजी ने अधीनस्थों से कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। नरौरा सहित समस्त गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, साफ सफाई और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करें। अहार क्षेत्र...