सहारनपुर, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसके तहत पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। गुरुवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। इस बार रूट डायवर्जन प्लान दो चरण में लागू होगा। पहले चरण में 10 जुलाई की रात 12 बजे से 17 जुलाई और दूसरे चरण में 17 से 24 जुलाई तक लागू होगा। प्रथम चरण में कांवड़ मार्ग पर एक तरफ शिवभक्त चलेंगे और दूसरी तरफ हल्के वाहन संचालित होंगे। 17 तारीख से कांवड़ मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों को पूर्ण रूप से संचालन बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ कांवड़ियों वाहन ही आ जा सकेंगे। सहारनपुर को 10 जोन, 21 सेक्टर और 52 सब सेक्टर में बंटा गया है। जिले में थाना सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर से लेकर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की काली नदी चेकपोस्ट तक कांवड़ मार्...