संवाददाता, जुलाई 9 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जनपद में दूसरे राज्य व पड़ोसी जनपदों से आने वाले भारी और कमर्शियल वाहन 10 जुलाई की रात 12 बजे से 24 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे। 15 जुलाई की रात 12 बजे से हल्के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा। दिल्ली-सहानपुर हाईवे पर ककड़ीपुर से डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट तक 51 कट बंद किए जाएंगे। ककड़ीपुर, निवाड़ा, भद्दल, डूंडाहेड़ा, बालैनी हिंडन आदि चौकियों पर बैरियर लगाकर वाहनों की रोका जाएगा। टीआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को मुख्य पर्व शिवरात्रि को मंदिर परिसर में कांवड़ियों को संख्या बढ़ने के दृष्टिगत आवश्यकता पड़ने पर बुद्धसैनी, नवादा, बालैनी मार्ग को कंटेंजेंसी मार्ग रूट के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की असुवि...