शामली, जुलाई 8 -- कांवड़़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने सभी से सहयोग देने की अपील की। वहीं, होटलों-ढाबों पर संचालकों के नाम लिखवाने के लिए भी कहा गया है। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़़िये कैराना पानीपत-खटीमा राजमार्ग से गुजरेंगे। कांवड़़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मंगलवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। कांवड़ियों की सेवा करने का हम सबको सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत पुलिस-प्रशासन ...