हापुड़, जुलाई 14 -- हापुड़ संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सड़क से लेकर आसमान तक सुरक्षा का फुल फ्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। कांवड़ मार्ग पर कांविड़यों की सुरक्षा में 24 घंटे 34 कांवड़ पुलिस मोबाइल बाइक तैनात रहेंगी। इन बाइकों को तैनात जवानों को पुलिस अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जनपद के 122 कांवड़ शिविरों पर सुरक्षा के कड़ा प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा जनपद में तीन वाॅच टावर बनवाए गए हैं। रविवार को पुलिस टीम ने कांवड़ मार्ग की ड्रोन से भी निगरानी की । वहीं एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन के अफसर किसी तरह की रिक्स नहीं लेना चाहते हैं। इसको लेकर दिन रात तैयारी में जुटे हुए। मंडलायुक्त, डीआईजी...