मुजफ्फर नगर, जुलाई 4 -- कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारियों को पूर्ण करने में लगा हुआ है। उधर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, पावर कारपोरेशन भी कांवड मार्ग पर विभिन्न कार्य करा रहे है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 31 किलोमीटर कांवड़ मार्ग पर पेंचवर्क कराया गया है। बारिश होने पर फिर दोनों से निरीक्षण किया जा रहा है। उधर नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में पेंचवर्क का कार्य शुरू करा दिया है। पावर कारपोरेशन के द्वारा कांवड़ मार्ग पर बिजली सप्लाई को दुरुस्त रखने के लिए पेड़ों की छंटाई की जा रही है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 12 सड़कों पर पेंचवर्क का कार्य पूर्ण कराया गया है। जिसमें 31 किलोमीटर कांवड मार्ग भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा करीब 10 किलोमीटर पुरकाजी कांवड़ मार्ग, करीब 11 किलोमीटर मेरठ रोड कांवड़ मार्ग और करीब 10...