शामली, जून 27 -- नगर पालिका परिषद शामली भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान जहां शहर के अंदर कांवड मार्ग पर400 अतिरक्त अस्थाई लाइटों से जगमग होगा। इसके साथ ही नाइट विजन कैमरों एवं दो वॉच टॉवरों से निगरानी रखने के साथ ही कावंडियों की सुविधाओं के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए जायेंगे। शहर के अंदर कांवड मार्ग पर बेरिकेडिंग एवं मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। शुक्रवार को शामली नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित मीटिंग में चेयरमैन अरविंद संगल ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा महापर्व है। दूर दराज के शिवभक्त कांवड़ लेकर शहर से गुजरते है इसलिए शहर के अंदर सभी सुविधाएं कांवडियों को मुहैया होनी चाहिए। उन्होंने यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व ही कांवड मार्ग पर बैर...