बुलंदशहर, जुलाई 12 -- कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और शुद्धता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन और क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऐसे 20 दुकानों और ढाबों को चिह्नित कर बंद करा दिया है, जो बिना लाइसेंस संचालित थे। साथ ही तीन दिन के भीतर लाइसेंस बनवाने की हिदायत दी है। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के आदेश पर कांवड़ यात्रा की दृष्टिगत कांवड़ियों को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध करने के लिए शनिवार को नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्याना संजीव कुमार ने मिलकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, रेहड़ियों व दुकानों के लाइसेंस की जांच की। इस दौरान बिना लाइसेंस संचालित करीब 20 होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट,दुकानों रेहड़ियों को बंद कराया। तीन दिन में...