मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन कांवड़ियों की यात्रा शुरू हो चुकी है। कांवड़ यात्रा में मुजफ्फरनगर मुख्य क्षेत्रों में शामिल होने के चलते यहां पुलिस और प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई है। कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरकारी चिकित्सा के साथ निजी चिकित्सा को कांवड़ियों के लिए निशुल्क सेवाएं देने की तैयारी के साथ अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में 50 लाख से अधिक कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की और जाते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है। उत्तराखंड के बाद पुरकाजी क्षेत्र से शुरू होने वाले जनपद क्षेत्र के कांवड़ मार्ग पर पहले से ही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ निजी स्तर पर मेडिकल कैंप ...