वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 18 -- मुरादाबाद में सावन में उमड़ने वाली कांवड़ियो की भीड़ को लेकर सजग यातायात व पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। दूसरे सोमवार से पहले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। शुक्रवार की शाम से ही दिल्ली, मेरठ हाईवे पर वाहनों पर पाबंदी रहेगी। डायवर्जन सोमवार की शाम चार बजे तक रहेगा। जबकि कार,जीप आदि हल्के वाहनों के 20 जुलाई की सुबह आठ बजे डायवर्जन लागू हो जाएगा। सावन माह में कांवड़िएं ब्रजघाट या हरिद्वार जल लेने जाते है। फिर वापस लौटते है। कांवड़ियों के जाने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरु जाता है। इस बार भी शुक्रवार आज से रुट डायवर्जन का प्लान लागू हो जाएगा। शुक्रवार की शाम से बस, मालवाहक व भारी वाहनों के दिल्ली,मेरठ हाईवे पर आने जाने में पाबंदी रहेगी। यातायात पुलिस निरीक्षक अनुराधा सिंघल का कहना है कि मुरा...