नई दिल्ली, जुलाई 8 -- दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने यह साफ कर दिया है। मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में अधिकतर मीट की दुकानें अवैध हैं और कांवड़ यात्रा के दौरान इन्हें खुलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी नए आदेश की आवश्यकता नहीं है। मौजूदा प्रावधानों के तहत ही इन्हें बंद रखा जाएगा। इस बीच भाजपा के एक विधायक ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर मांग की है कि कांवड़ यात्रा रूट पर मीट की दुकानों के साथ ही शराब के ठेकों को भी बंद रखने का आदेश दिया जाए। कांवड़ यात्रा इस वर्ष 11 से 23 जुलाई तक रहेगी। सावन के महीने में पश्चिमी यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों से करोड़ों हिंदू श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अलग-अलग इलाकों में स्थित शिवा...