मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- हरिद्वार से बुग्गी दांतों से खींचकर 101 लीटर जल लेकर चल रहा 23 वर्षीय रुतबा गुर्जर उर्फ भोला पहलवान पुरकाजी पहुंचा। ग्राम छतरी थाना खरखौदा जिला मेरठ का रुतबा गुर्जर उर्फ भोला पहलवान 101 लीटर गंगाजल को बुग्गी में रखकर दांतों से खींचकर 29 जून को हरिद्वार से चलकर सोमवार को पुरकाजी पहुंचा। रुतबा गुर्जर 23 जुलाई को अपने गांव पहुंचकर भगवान शिव को जलाभिषेक करेगा। भोला पहलवान ने बताया कि उनका मकसद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री को अपना आदर्श मानते हुए सनातन धर्म को बढ़ावा देना है। अपने पिता मांगू दीवान से प्यार मोहब्बत भाईचारा गो रक्षा संदेश देना है। वह कांवड़ लेकर चला, इसका मकसद लोगों से कुछ अलग हटकर करना था। रुतबा ने 8 साल से 10 किलोमीटर की रोजाना बोगी को दांतों से खींचकर चलने की तैयारी की थी। वह अपने दांतों से 2 कुंतल तक वज...