बुलंदशहर, जुलाई 10 -- स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ियों की सेवा और सुविधा के लिए पूरी योजना तैयार कर ली है। जिला अस्पताल में पांच और सीएचसी-पीएचसी पर एक-एक बेड आरक्षित किया गया है। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज की प्राचार्या डा. मनीषा जिंदल, नोडल अधिकारी डा. रोहित वार्ष्णेय, सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. प्रदीप राणा, एमएस डा. धीर सिंह की एक बैठक भी हुई। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल के अफसरों के साथ बैठक कर तैयारी को जायजा लिया गया। दवाएं, संसाधन, एंबुलेंस सभी संसाधन पर्याप्त हैं। गुलावठी, मुनि, स्याना, ऊंचागांव, लखावटी, जहांगीराबाद, पहासू, अनूपशहर, 100 बेड डिबाई, संयुक्त राजयकीय अस्पताल सिकंदराबाद, एसएसएमजे खुर्जा, पीएचसी मालागढ़, पीएचसी धरपा, पीएचसी तौली, पीएचसी कसेरकला आदि सरकारी अस्पतालों में 1...