बुलंदशहर, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र के गांव मवई में अस्थाई पुलिस चौकी का स्थापना की गई है। शनिवार को सीओ प्रखर पांडेय, एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने अस्थाई पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। सीओ ने बताया कि पुलिस चौकी पर चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। फैंटम और पीआरवी भ्रमण करेंगे। उपनिरीक्षक देवेंद्र पाल सिंह को अस्थाई चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद सीओ और एसडीएम ने क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...