अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। आगामी बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव को लेकर अफसरों को कांवड़ियों की चिंता सताने लगी है। मंगलवार को कावंड़ यात्रा को लेकर मेरठ कमिश्नरी सभागार में अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में जलभराव एक प्रमुख चुनौती है, विशेषकर बारिश के दौरान। क्वार्सी ओवरब्रिज निर्माणाधीन होने के कारण वैकल्पिक मार्गों की तैयारी समय रहते होनी चाहिए। कांवड़ यात्रा बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने निर्देशित किया कि इस बार भी कांवड़ यात्रा को पिछले वर्षों की तरह बेहतर समन्वय और प्रभावी व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी स्तर पर असुविधा न हो, इसके लिए विभाग...