बुलंदशहर, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर या अन्य तरीकों से माहौल खराब करने का प्रयास असामाजिक तत्वों को भारी पड़ेगा। सोशल मीडिया सैल के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य प्लेटफार्मों पर करीब 400 संदिग्ध एकाउंट पर नजर रखी जा रही है। कोई भी गलत पोस्ट करने पर पुलिस विभाग द्वारा उसका तत्काल खंडन करते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर ही पुलिस विभाग द्वारा लोगों को यातायात प्रबंधन और डायवर्जन स्कीम से संबंधित अपडेट भी दिए जाएंगे। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पूरी नजर रहेगी। जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाते हुए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरी मॉनी...