सहारनपुर, जुलाई 16 -- सहारनपुर श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिले में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 18 जुलाई से 23 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को सूचना जारी कर दी है। यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा, चाहे वे किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों। प्रशासन का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूलों के आसपास भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह निर्णय एहतियातन लिया गया है। 24 जुलाई से सभी स्कूल पुनः निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में 12वीं तक के...