हरिद्वार, जुलाई 5 -- कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शनिवार को अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सीएमओ डॉ. आरके सिंह को दो निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रदान की। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, सीएमओ डॉ. आरके सिंह और डॉ. विशाल गर्ग की उपस्थिति में दोनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये एंबुलेंस न केवल इमरजेंसी में सेवा देंगी, बल्कि पूरे कांवड़ मेले के दौरान सक्रिय रहेंगी। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा है। लाखों शिवभक्तों की सेवा करना सभी संतों और संस्थाओं का कर्तव्य है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची भक्ति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...