हरिद्वार, जुलाई 14 -- श्यामपुर। सोमवार को नीलधारा पार्किंग स्थित पुलिस कैंप में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बलों को श्रद्धालुओं से मधुर और संयमित व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई बार कांवड़ यात्री निर्धारित मार्ग की बजाय दूसरे रूट पर जाने की जिद कर बैठते हैं, जिससे टकराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में मौके पर तैनात कर्मी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें और धैर्यपूर्वक मामला सुलझाएं। थानाध्यक्ष ने सभी से सतर्कता बरतने और मेले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर जसपाल सिंह, कल्याण सिंह, अमित कुमार, संतोष सिंह, साधु राय, आलोक कुमार, रघुवर सिंह, सुनील सिंह आदि पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...