हरिद्वार, जुलाई 18 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को कांवड़ मेले में भूपतवाला के अस्थाई ढाबों और भोजनालय पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुर्गंध आने पर छह किलोग्राम मिठाई और 60 ब्रेड पकोड़े को मौके पर ही नष्ट कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के फूड सेफ्टी ऑफिसर दिलीप जैन ने बताया कि शुक्रवार को मोबाइल फूड लैब से भूपतवाला में हाईवे पर बने अस्थाई ढाबों और भोजनालय का निरीक्षण किया गया। विभाग की टीम ने मोबाइल फूड लैब से 67 खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की। जिसमें पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल मानकों के अनुसार सही नहीं पाए गए। जिन्हें गुणवत्ता जांच के लिए रुद्रपुर राजकीय लैब भेज कर जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...