हरिद्वार, जुलाई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में सेवाएं देने वाले करीब 400 डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। बुधवार को भेल के सेक्टर चार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. आरके सिंह एवं निरंजनी अखाड़े के प्रमुख श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सीएमओ ने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान चिकित्सा विभाग ने दिनरात मेहनत कर श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मियों और अन्य सहयोगी कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...