हरिद्वार, जुलाई 25 -- कांवड़ मेले के दौरान अनुशासन और सेवा भावना के साथ ड्यूटी निभाने वाले एसपीओ का सम्मान समारोह थाना श्यामपुर की ओर से होटल पिनाका में आयोजित किया गया। मेले के दौरान जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में एसपीओ के योगदान की सराहना कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जब-जब पुलिस बल को सहयोग की आवश्यकता पड़ी, एसपीओ ने हर बार आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। उनकी सतत भागीदारी से जनसुरक्षा और मेला प्रबंधन को मजबूती मिली है। एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने कहा कि एसपीओ हमारे पुलिस परिवार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हर विषम परिस्थिति में उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस बल के साथ ड्यूटी निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...