हरिद्वार, जून 18 -- कांवड़ मेले को लेकर बुधवार को रसियाबड़ गेस्ट हाउस में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें दोनों प्रदेश के अफसरों ने मेला संचालन को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और आपसी समन्वय को लेकर गहन चर्चा की। निर्णय लिया गया कि भारी यातायात के समय निर्धारण के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन की ठोस योजना तैयार की जाएगी। मुरादाबाद, अमरोहा, रुद्रपुर जैसे अन्य जनपदों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए अलग बैठकें आयोजित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...