नई दिल्ली, जुलाई 13 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। सावन में कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने कई विशेष रेलगाड़ियों चलाई हैं। वहीं, कुछ को विस्तार देकर हरिद्वार तक भेजा जा रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सावन में कांवड़ मेला को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए कई मेला स्पेशल चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या 74022/74023 दिल्ली-शामली-दिल्ली डीईएमयू को हरिद्वार तक विस्तार दिया गया है। इसी तरह गाड़ी संख्या 64557/64558 दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली मेमू का संचालन भी 25 जुलाई तक हरिद्वार स्टेशन के लिए किया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 04314 हरिद्वार से प्रतिदिन दिल्ली के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 04316/04315 मेला स्पेशल ऋषिकेश से दिल्ली के शाहदरा तक चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...