हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। कांवड़ मेले में लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को शनिवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने तमंचे के बल पर रानीपुर और बहादराबाद क्षेत्र में लूट और चैन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया था। उनके पास से 34 हजार रुपये, लूटा गया मोबाइल फोन और दो बाइकें बरामद की गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ओर से गठित टीम ने 11 जुलाई की रात को रेगुलेटर तिराहे पर चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध आरोपियों दीपक, अंकुश और राहुल को दो बिना नंबर प्लेट की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि उसने जेपी इंस्टीट्यूट मेरठ से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है और हरिद्वार की माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...