हरिद्वार, जुलाई 11 -- पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने शुक्रवार को सीसीआर सभागार में कांवड़ ड्यूटी में तैनात सभी सुपर जोनल और जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेले को लेकर अब तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कहीं कोई ढिलाई न बरती जाए। आईजी भरणे ने कहा कि कांवड़ मेला बेहद संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण आयोजन है, जिसमें पुलिस की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण करने और जो भी खामियां अभी तक शेष हैं, उन्हें सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर जल्द से जल्द दूर करने को कहा। उन्होंने पार्किंग स्थलों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को प्राथमिकता देने और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...