लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल शनिवार से कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। आलमनगर से ऋृषिकेश तक यह ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 04318 योगनगरी-ऋृषिकेश स्पेशल की शुरुआत हो चुकी है। यह ट्रेन नौ अगस्त तक चलेगी। यह योग नगरी ऋषिकेश से शाम सात बजे चलेगी और अगले दिन आलमनगर स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04317 आलमनगर-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। यह रोज आलमनगर से दोपहर 12:05 बजे चलेगी और योगनगरी ऋषिकेश रात 11 बजे पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि यह ट्रेन रायवाला जं, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण जं, नजीबाबाद जं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें जनरल के 14 समेत कुल 16 कोच हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...