हरिद्वार, जुलाई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में शुक्रवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए 25 लाख रुपये का चेक एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह तथा एसडीएम जितेंद्र कुमार को सौंपा। बताया कि हर वर्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट कांवड़ मेले में प्रशासन को आर्थिक सहयोग देता है। कहा कि कांवड़ यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को भी प्रोत्साहित करती है। प्रशासन और आम जनता के सहयोग से यह विशाल आयोजन सफल होता है। उन्होंने प्रशासन को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ट्रस्ट द्वारा हर संभव सहयोग किया जाता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...