रुडकी, अगस्त 3 -- हाल ही में आयोजित कांवड़ मेला सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर रविवार को मंगलौर के व्यापारियों और हिंदू जागरण मंच ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रमों में पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की गई। रविवार को मंगलौर में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पहला कार्यक्रम उत्तम शुगर मिल के पास एक ढाबे पर आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व सभासद नरेंद्र शर्मा ने किया। इस समारोह में स्थानीय व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नरेंद्र शर्मा ने अपने कहा कि पुलिस ने जिस तरह से मेले के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाई, वह अनुकरणीय है। उनकी सतर्कता और सहयोगी रवैये ने न केवल कावड़ियों को सुविधा प्रदान की, बल्कि मंगलौर की...