आगरा, फरवरी 13 -- महाशिवरात्रि पर कांवड़ मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीर्थ नगरी सोरोंजी एवं कासगंज के लोगों से सुझाव लिए गए हैं। इन सुझावों को प्रशासन अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा। इसके अलावा लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कांवड़ियों के लिए रोड यातायात को लेकर भी कार्ययोजना पर काम शुरू हो गया है। जनपद में महाशिवरात्रि, कांवड़ मेला व होली के त्यौहार को लेकर गुरूवार को शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने लोगों के सुझाव लिए हैं। गुरूवार को डीएम मेधा रूपम ने कहा कि सोरों के लहरा गंगा घाट के साथ ही शहबाजपुर, कादरगंज घाटों पर स्नान करने व कांवड़ भरने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। कांवड़ मेला में सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करेंगे। गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाए...