आगरा, जुलाई 17 -- तीर्थ नगरी सोरों में बारिश के बाद उमसभरी गर्मी बढ़ गई। अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों के हाल बेहाल हैं। कांवड़ मेला के दौरान भी सोरों को रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों के अलावा कांवड़ भरने आने वाले लोगों को भी बिजली गुल रहने से परेशानियां हो रही हैं। नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति भी बिजली कटौती से प्रभावित हो रही है। बुधवार की सुबह पांच बजे से ही सोरों में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश सुबह आठ बजे तक होती रही। दोपहर एक बजे के करीब तेज बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी। बारिश इतनी तेज थी कि तीर्थ नगरी की गलियों में नाले की तरह पानी बहने लगा। बारिश बंद होने के बाद एक साथ उमसभरी गर्मी बढ़ गई। बारिश के दौरान बिजली कटौटी व अघोषित बिजली कटौती जारी रहने से भी लोग परेशान हैं। बिजली की ट्रिपिंग व कटौती की ...