बदायूं, अगस्त 10 -- उझानी। सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान कछला गंगा घाट से एक और कावड़ यात्री की बाइक चोरी हो गई। इस घटना के बाद अब तक कुल 15 कांवड़ यात्रियों की बाइक चोरी हो चुकी हैं। पुलिस ने नौ मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर सुरागरसी तेज कर दी है। उझानी कस्बे के भर्रा टोला के रहने वाले अमर गौतम पुत्र हरिओम 29 जुलाई को बाइक से कछला घाट जल लेने गए थे। गंगा स्नान के बाद जब वे लौटे तो उनकी बाइक मौके से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी वाहन का पता न चलने पर उन्होंने कछला चौकी में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उझानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सावन माह में चोरी हुई बाइकों में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, आगरा, कादरचौक, बिल्सी और उझानी के अलावा कई जिलों के कावड़ यात्रियों के व...