रिषिकेष, अगस्त 5 -- एसडीआरएफ मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में कांवड़ मेला के दौरान उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 80 कर्मियों को सम्मानित किया गया। सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि कांवड़ मेले के दौरान साहस, तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए 154 कांवड़ियों की जान बचाई गई, जिनमें से कई को जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार दिया गया। समय रहते सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। इसके अतिरिक्त टीमों ने लापता व्यक्तियों की खोज, भीड़ प्रबंधन, चिकित्सा सहायता और अन्य आपातकालीन सेवाओं में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। यह सम्मान उनके समर्पण और कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है जो भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। मौके पर उपसेना नायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक सुशील रावत, शांतनु पराशर, निरीक्षक कविंद्र सजवा...