बुलंदशहर, जुलाई 12 -- जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने एलडीएवी कॉलेज के सभागार में कांवड़ मेले को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मेला संबंधित सभी व्यवस्थाओं को समय के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। शुक्रवार की सांय नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज सभागार में कांवड़ मेला की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ मेले की तैयारीयों की बिंदुवार जानकारी ली। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नगर के जाह्नवी द्वार के निकट परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाट, मस्तराम घाटों पर कांवड़ियों के लिए सुरक्षित स्नान, नावों में गोताखोरों की तैनाती, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए अस्थाई ...