आगरा, जुलाई 8 -- विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने सोरों में होने वाले कांवड़ मेला को लेकर ठेका की प्रक्रिया ई टेंडरिंग से कराने की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को डीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में भी वह ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि कोई सुनवाई नहीं हुई तो संगठन के पदाधिकारी नगर पालिका का घेराव करेंगे, अनशन पर बैठेंगे। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के जिला सह संयोजक गोविंद महेरे, सुधांशु भारद्वाज, यश महेरे, गौरव ठाकुर, राजा गुप्ता, गोविंद तिवारी, अजय सैनी, राजकुमार गौतम, आकाश गौतम, राहुल शर्मा, प्रदीप राजपूत, विष्णु राजपूत, आदर्श गिहार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...